क्राइम वॉच

आई 20 कार में कोरबा से बिलासपुर घूमने के बहाने आकर, गाड़ियों से करते थे बैटरी चोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

आई 20 कार में कोरबा से बिलासपुर घूमने के बहाने आकर, गाड़ियों से करते थे बैटरी चोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। i20 कार में सवार होकर कोरबा से बिलासपुर आकर एकांत में खड़े वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रविकांत साहू निवासी दोमुहानी इंदिरा आवास  तोरवा निवासी ने दिनांक 04.03.25 को तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात आरोपी ने उसके ट्रैक्टर तथा ग्राम के अन्य व्यक्तियों के भी ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है इस पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया उच्च अधिकारियों से निर्देश पाकर प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी व चोरी गए बैटरी की पता तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में वाहनों को चेकिंग के दौरान कार आई 20 क्रमांक सी जी 12 ए वाय 0414 को चेक किया गया जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद जाहिद पिता अब्दुल कलीम उम्र 22 साल पता ट्रांसपोर्ट नगर चिमनी भट्टा मस्जिद के पीछे कोरबा और दूसरा आरोपी एस. कामेश पिता शिव लाल प्रसाद उम्र 23 साल पता पोड़ी बहार कोसाबाड़ी  जिला कोरबा बताए जिनके कार की तलाशी लेने पर विभिन्न वाहनों के कुल 02 नग बैटरी मिलने पर पूछताछ की गई पूछताछ पर अपनी कार में घूमने कोरबा से बिलासपुर आना तथा सुनसान स्थान में खड़े वाहनों से बैटरी निकाल कर घटना से दूर छिपाकर रख देना तथा ग्राहक मिलने पर बेच देना बताए । आरोपियों के कब्जे से कुल 06 नग बैटरी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन आई 20 कार क्रमांक सी जी 12 ए वाय 0414 जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *