Entertainment

Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 लेटेस्ट मूवीज, एक तो रिलीज होते ही बनी नंबर वन

Share this

Netflix Latest 5 Movies: नेटफ्लिक्स पर कई मूवीज और सीरीज हाल ही में रिलीज हुई हैं। अगर आप भी अपना वीकेंड मजेदार बनाना चाहते हैं तो ये मूवीज आपके लिए परफेक्ट हैं। इन्हें आप वीकेंड पर घर बैठकर आराम से देख सकते हैं। इनमें यामी गौतम से लेकर इब्राहिम अली खान की मूवीज भी शामिल हैं। वहीं इन मूवीज को देखते-देखते आप बोर भी नहीं हो पाएंगे। आइए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Demon City

ये क्राइम मूवी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसे सेजी तनाका ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में तोमा इकुता, अमी तोमा मुख्य भूमिका में हैं। इसे 27 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। आप इस मूवी को बिना किसी बोरियत के देख सकते हैं।

स्क्वाड 36 भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसे ओलिवियर मार्शल ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें विक्टर बेलमंडो, तौफीक जल्लब और यवन अट्टल मुख्य भूमिका में हैं। वीकेंड पर देखने के लिए ये एकदम परफेक्ट है। वहीं इसकी कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है।

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की ये एक्शन कॉमेडी भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसे ऋषभ सेठ ने डायरेक्ट किया है। वहीं यामी गौतम के पति और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी आज ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। वहीं इस मूवी को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। कास्ट की बात करें तो मूवी में इब्राहिम और खुशी के साथ-साथ महिमा चौधरी, दीया मिर्जा, सुनील शेट्टी और जुगल हंसराज मुख्य रोल में हैं।

अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन की ये एक्शन थ्रिलर मूवी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। इसे मगिज थिरूमेनी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें अजित और त्रिशा के साथ-साथ रेजिना कैसांद्रा और अर्जुन सरजा भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *