अचेत अवस्था में मिली वृद्ध महिला को डायल112 की टीम ने सकुशल पहुंचाया घर
बिलासपुर।तारबहार थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के अचेत अवस्था में मिलने पर डायल 112 सही सलामत घर पहुँचाया। महिला की पहचान नारियल कोठी निवासी जुगन्द बाई के रूप में हुई।दरसल सिविल लाइन-112 टीम के आरक्षक 495 राकेश काछी व चालक रमेश साहू को सूचना मिली कि तारबाहर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल उन्हें घटनास्थल पहुँच कर वृद्ध महिला से बात करने की कोशिश की जो बात नहीं कर पा रही थी ना ही अपना नाम पता बता पा रही थी। महिला को तुरंत घटना स्थल से जिला अस्पताल बिलासपुर लेजाकर इलाज कराया गया। ईलाज उपरांत उसका नाम-पता पूछकर सुरक्षित उसके घर जाकर नारियल कोठी में उसके परिजन को जानकारी दी गई।परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने 112 पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सराहना करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।