बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है। कई सफल फिल्मों के बाद आज इंडस्ट्री में इनके नाम का सिक्का चलता गै. आज हम भी ऐसे ही एक अभिनेता के बारे में बात करने वाले हैं जो कि आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं।
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। इनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस का आलम यह है कि जब कोविड महामारी के दौरान बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे थे, तब उनकी फिल्म ने 200 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया था। वैसे तो अनुपम खेर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं लेकिन इनकी पहली फिल्म सारांश में एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका निभा ये लोगों के दिलों में बस गए थे। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको अनुपम खेर के शानदार करियर से रूबरू कराएंगे, जो 40 साल से ज्यादा समय बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है
कौन है ये अभिनेता?
Anupam Kher के स्टारडम को अगर आप देखना चाहते हैं तो इस बात से अंदाजा लगा लें कि अभिनेता ने अपने करियर के 40 साल में लगभग 540 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है और पहली फिल्म में ही दर्शकों का भर-भर के प्यार मिला था। अनुपम खेर ने महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म सारांश से इंडस्ट्री में एंट्री की थी।
साल 2023 में अनुपम खेर ने फिर से एक इतिहास रच दिया था क्योंकि इनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले 7 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और उसके तुरंत बाद फिल्म तुरंत 200 करोड़ रुपये के क्लब में भी आसानी से पहुंच गई थी। अनुपम खेर को ये उपलब्धि तब हासिल हुई जब कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई थी।
भारतीय सिनेमा में एक्टर का योगदान
भारतीय सिनेमा में अभिनेता के योगदान की बात करें तो एक्टर को साल 2004 में पद्मश्री और साल 2016 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। बता दें कि अनुपम खेर का जन्म साल 1955 में शिमला में हुआ था। अभिनेता एक कश्मीरी पंडित से ताल्लुक रखते हैं। अनुपम खेर के पिता का नाम पुष्कर नाथ खेर है जो कि हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में क्लर्क थे। वहीं अभिनेता की मां जो कि एक गृहिणी थीं।
अभिनेता ने दो बार शादी की है इन्होंने साल 1979 में अभिनेत्री मधुमालती कपूर से शादी की थी, लेकिन इनकी ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। इसके बाद अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी की। वहीं अनुपम खेर के कुल नेटवर्थ की बात करें तो वह 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है।