बिलासपुर वॉच

भैसाझार के जंगलो मे लगी भीषण आग को ग्रामवासी एवं वनविभाग के टीम ने बुझाया

Share this

भैसाझार के जंगलो मे लगी भीषण आग को ग्रामवासी एवं वनविभाग के टीम ने बुझाया

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर,,,वनविकास निगम भैसाझार की सैगोन प्लाट मे आज दोपहर भीषण आग लग गई जिसको ग्रामीणों की तत्परता एवं वनविकास निगम की टीम ने समय रहते बुझा लिया गया वनविभाग के बिटगार्ड कृपानन्द जांगड़े ने बताया की यहां जंगली सूअर को मारने के लिए यहां शिकारी आग लगा दिए जिससे जंगलो मे आग फ़ैल गई है इस जंगल बहुत से पशु पक्षी रहते है जिनको काफ़ी नुकसान हुवा है पेड़ो पे लगे घोसले जल गए है, अंडे फुट गए है जमीन के अंदर रहने वाले पक्षीयो को नुकसान हुवा है जो विलुप्त होते हुए प्रजाति के पक्षी यहां निवासरत है,

 

भीषण आग को देखकर ग्रामीण एवं समाजसेवी गिरीश राज,भूषण राज,अनिल खुरसेंगा, मोहनलाल ने भीषण आग को बुझाने मे मदद की आग बहुत दूर तक फ़ैल गई थी सबने हाँथ मे पेड की टहनी लेकर पेड़ो के पत्ते को हटाते रहे जिससे आग फ़ैलना बंद हो गया इस तरह भैसाझार के जंगलो मे लगी आग को बुझाया गया इस तरह लाखो पेड़ो को जलने के साथ साथ जंगलो मे रहने वाले पशु पक्षी की जान ग्रामीणों की मदद से बच गई ||

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *