मुफ्त की चुनावी चिकन, दारू पार्टी और घरवालो के अंधविश्वास के चलते युवक की गई जान
मस्तूरी।चुनावी दारू और चिकन पार्टी मिली तो युवक ने बेहिसाब दारू पी जिसे की अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी,इलाज कराने के वजाय भाइयो और मिर्तक के पिता ने झाड़ फुंक करते हुए कोर्स से मारपीट की जो कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा है। जांच में पुलिस ने सरोज खांडेकर को उसके भाई मनोज शैलेंद्र खांडेकर मुकेश खांडेकर तथा पिता गोरेलाल खांडेकर के द्वारा पुत्र जादू टोना के चक्कर मे मारपीट करना पाया गया।पुलिस द्वारा धारा 296.115(2),3(5),बी एन एस 4.5.6.8 टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कोर्र एवं बस की छड़ी को जप्त किया गया है