देश दुनिया वॉच

नाकोड़ा समूह द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्यामलाल गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ

Share this
सौरभ शर्मा
———————

रायपुर :- नाकोड़ा समूह द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्यामलाल गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ, पिछले 18 वर्षो से आयोजित हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दस प्रमुख बैंकों इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, इंडसइंड बैंक, कर्नाटक बैंक और यूनियन बैंक के साथ दो प्रतिष्ठित कंपनियों, नाकोडा टीएमटी और हेक्टर पाइप्स की टीमों ने हिस्सा लिया।
दो दिवसीय 23 एवं 24 फरवरी इस टूर्नामेंट में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, फाइनल मुकाबला हेक्टर पाइप्स एवं एक्सिस बैंक के बीच खेला गया, कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हेक्टर पाइप्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। नाकोड़ा समूह के चेयरमैन वीरेंदर गोयल एवं डायरेक्टर संजय गोयल ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की सरहाना की और विजेता टीम हेक्टर पाइप्स को बधाई देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल आयोजन से कहीं अधिक है, यह प्रतिभागियों के बीच सौहार्द, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है। यह परंपरा सामुदायिक जुड़ाव और हमारे भागीदारों और हितधारकों के साथ स्थायी संबंध बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
इस सफल आयोजन में नाकोड़ा समूह के आर. के. अग्रवाल, अनंत दवे एवं एस. के. झा का विशेष योगदान रहा, इसके अलावा दो दिन तक लगातार कमेट्री करने वाले दुर्गेश सोनी की भी प्रशंशा हुई जिन्होने पुरे टूर्नामेंट को रोमांचक बनाये रखा। टूर्नामेंट की सफलता पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने आयोजकों को फ़ोन कर बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने के लिए शुभकामनाये दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *