
कैलाश वस्त्रकार।बिलासपुर। परसदा से भाजपा के अधिकृत जनपद सदस्य के प्रत्याशी अरुण सिंह चौहान ने धुआंधार प्रचार कर जनता का मांगा समर्थन आज गुरुवार को उन्होंने जोकि, पोड़ी,और देवरी घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और वादा किया कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो पूरी तरह से जनता की सेवा करेंगे। प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे ग्राम में जहां आठवीं तक स्कूल रहता है वही जोंकी ग्राम में पांचवी तक स्कूल है मेरे जितने के सर्वप्रथम में शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए जोंकी में कक्षा आठवीं तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी यह मैं सुनिश्चित करूंगा
इस प्रचार के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थको ने भी जनता से अपील की वह पढ़े-लिखे शिक्षित प्रत्याशी को अपना वोट देकर जीताये ताकि भविष्य में उनके उत्थान के लिए प्रत्याशी द्वारा काम किया जा सके, इस दौरान बूढ़े बच्चे औरतें सभी वर्ग के लोग शामिल रहे और महिलाओं का भी खासा समर्थन उन्हें मिल रहा है। इस प्रचार के दौरान भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए चुनाव परिणाम का अंदाजा भी लोग लगने लगे हैं।