कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र धीवर ने अपने क्षेत्र में जन संपर्क कर लोगों के बीच जाकर जीत का मांगा आशिर्वाद
सीपत (सतीश यादव):- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजेंद्र धीवर अपने क्षेत्र में जन संपर्क कर लोगों के बीच जाकर जीत का आशिर्वाद मांगा l इस दौरान ने उनके साथ गांव के लोगो ने रैली निकाल कर गलियों में घरो घर जाकर प्रचार किया l क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होने लोगो को आश्वस्त किया कि मैं हमेशा आपके दुख सुख में साथ खड़ा रहता हु l किसी भी प्रकार की कोई मेरी जिम्मेदारी कोई कमी हो तो उसे अवश्य पूरा करूंगा l क्षेत्र के लोगों ने भी राजेंद्र धीवर पर विश्वास व्यक्त किया और उन्हें अपने सहयोग करने क्षेत्र से जिताने का संकल्प लिया l इस दौरान अपने समर्थकों के साथ उन्होने वनांचल क्षेत्र क ग्राम खोंधरा,कनई,जेवरा,नवापारा,अदराली,निरतु, आमानारा में जोरदार प्रचार प्रसार कर अपनी जीत को सुनिश्चित करने की बात कही l इनके साथ कार्तिक मेरावी हरनारायण पटेल घनश्याम नेताम रामेश्वर मेरावी यशवंत खुशरो नारायण दास धनीदास मंहत नईम खान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे