सिरगिट्टी से वार्ड क्रमांक 11 निर्दलीय प्रत्याशी पी भवानी का दावा, रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर बनाएगी इतिहास
बिलासपुर|नगर निगम चुनाव में सिरगिट्टी से वार्ड क्रमांक 11 महिला मुक्त आरक्षण है इस वार्ड से सरल स्वभाव की निर्दलीय प्रत्याशी पी भवानी ने बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। क्योंकि इसके पहले लोगों ने एक बार भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताया था उन्होंने भी कुछ कार्य नहीं किया पिछले बार कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जिताया था उन्होंने भी कुछ कार्य नहीं किया है एवं जनता की सेवा में खरे नहीं उतरे हैं। इसलिए श्रीमती पी भवानी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर वार्ड की मूलभूत समस्याओं का निदान करने का निर्णय लिया है
ब्लेकबोर्ड छाप पर बटन दबा कर लोगो से समर्थन मांग रही है। पी भवानी लगातार वार्ड में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और जनता से समर्थन मांग रही हैं। इस अभियान मे सभी वर्ग के लोग खासकर महिलाएं, युवा और बुजुर्ग भी अपना आशीर्वाद पी भवानी को देते नजर आ रहे है।