छत्तीसगढ़ शासन धान खरीदी कर एक माह से किसानों का अरबों रुपये का भुगतान नहीं कर पाई ब्याज सहित 3 दिन में करे भुगतान साय सरकार डिफाल्डर होने के कगार पर- दुबे
रायपुर 06 फरवरी 2025। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद,दीनदयाल वर्मा,चेतन देवांगन, लालाराम वर्मा,महेंद्र कौशिक,छन्नु साहू,बृजबिहारी साहू,अशोक कश्यप, घनाराम साहू,विमल ताम्रकार,योगेश पात्रे,नंदकुमार साहू,परसराम ध्रुव, दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर, हेमसागर पटेल,केशरीमल,शिव प्रकाश मानिकपुरी,गंगा प्रसाद कंवर, रामसिंग कंवर,राजपाल टंडन, जगदम्बिका साहू,चुडामणि पटेल, रुपलाल पटेल,अवध साहू,जनकु साहू,करण साहू,शत्रुघ्न बैरागी,अलख साहू,लीलाधर पटेल,उदय चंद्राकर, नाथूराम सिन्हा,शत्रुघ्न साहू,तोषण सिन्हा,धर्मेद्र यादव ने कहा है कि लगातार प्रदेश के किसान छत्तीसगढी भवन हांडीपारा रायपुर किसान मोर्चा के कार्यलय में शिकायत दर्ज करते हुए साय सरकार द्वारा धान खरीदी का भुगतान 16 जनवरी के पश्चात सरकार के पास पैसा नहीं होने के कारण अरबों रुपये के किसानों का धान खरीद कर उसका भुगतान नहीं कर पा रही है। 3 दिन में भुगतान चालू करने की मांग किसान मोर्चा ने की है और माननीय उच्च न्यायालय जाने का भी फैसला लिया जा रहा है। राजधानी में धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन प्रारम्भ करेंगे और किसानों का भुगतान कराएंगे। विपक्षी दल के नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत से भी इस विषय पर पहल करने की मांग की गई है। छोटी- छोटी बात पर कांग्रेस दल द्वारा विरोध दर्ज किया जाता है पर किसानों के अरबों रुपये का भुगतान नहीं होने पर चुप्पी साधना शंका को जन्म देती है। किसान मोर्चा ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर किसानों को जल्द भुगतान करने की मांग की है।