वरिष्ठ अधिवक्ता रायपुर एवं महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास रायपुर के श्री आनंद कुमार शर्मा मंगलवार को तड़के सुबह निधन हो गया है…
रायपुर।हमें अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय एवं सम्मानित श्री आनंद कुमार शर्मा जी (बाराडेरा वाले) वरिष्ठ अधिवक्ता रायपुर एवं महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास रायपुर के अध्यक्ष का दिनांक 04 फरवरी 2025, दिन मंगलवार की सुबह 4.30 बजे देहावसान हो गया है।
उनकी अंतिम यात्रा *दोपहर 12.00 बजे* उनके *निवास स्थान -बी-15, लोकमान्य सोसाइटी, गोल चौक, डी डी नगर रायपुर से महादेवघाट मुक्तिधाम* के लिए प्रस्थान करेगी।
🙏🙏🌹सादर नमन्। विनम्र श्रध्दांजलि।
अशोक कुमार शर्मा(भाई)