
बिलासपुर।सरस्वती पूजा का आयोजन प्रथम वर्ष हेमू नगर नारायणी टावर के पीछे फ्रेंड्स क्लब सरस्वती पूजा उत्सव समिति द्वारा माता रानी का भव्य पंडाल बनाकर मोहल्ले वासियों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है कल सरस्वती माता की पंडाल पर जगराता का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह एवं उनकी टीम द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई जिसे सुनने भक्तजन उपस्थित रहे। पूजा का आयोजन मुख्य रूप से अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती उपाध्यक्ष सुशील भाई सचिव रवि मजूमदार, अजीत मजूमदार कोषाध्यक्ष विधान मजूमदार, बंसी मोईती आदि है।