BREAKING

BOMB BLAST CASE BHILAI : भिलाई बम ब्लास्ट की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ़्तार

Share this

BOMB BLAST CASE BHILAI : भिलाई बम ब्लास्ट की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ़्तार

भिलाई। कोहका कुरूद रोड पर स्थित महोबिया बिल्डर्स के ऑनर की डस्टर कार में मंगलवार की शाम हुए बम ब्लास्ट की गुत्थी पुलिसने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। यह धमाका अवैध संबंध के संदेह में किया गया था, जिसे अंजाम देने वाले आरोपित देवेन्द्र सिंहको दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपित देवेन्द्र सिंह को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र शुक्ला ने सोमवार को बताया कि इस विस्फोट को अंजाम देने वाला आरोपित देवेन्द्र सिंह (निवासी रामनगर, भिलाई) था।

उसे अपनी पत्नी के संजय बुंदेला के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी संदेह के चलते उसने यू ट्यूब से रिमोट बम बनाना सीखाऔर अपनी स्कूटी से मौके पर पहुंचकर कार में बम प्लांट किया। यह पूरा मामला अवैध संबंधों के संदेह से जुड़ा था। आरोपित ने बिनाठोस सबूत के सिर्फ शक के आधार पर यह अपराध किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *