मैनपुर

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर मैनपुर क्षेत्र मे शान से लहराया तिरंगा

Share this

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर मैनपुर क्षेत्र मे शान से लहराया तिरंगा

पुलस्त शर्मा मैनपुर:- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रविवार को शासकीय, गैर शासकीय संस्थाओं एवं अंचलो मे जगह जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन बान व पूरी शान से फहराया गया। तहसील मुख्यालय मैनपुर के सभी स्थानो सहित पूरे क्षेत्र, अंचलो में राष्ट्र का 76 वां गणतंत्र पर्व पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। क्षेत्र मे 25 जनवरी की संध्या से ही सभी शासकीय व गैर शासकीय भवनों को विद्युत उपकरणो व रंग बिरंगे तोरण से सजाया गया। 26 जनवरी को सभी शासकीय व गैर शासकीय संस्थाओं में प्रातः 7.30 बजे तिरंगा फहराया गया। सभी स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने जय हिन्द के नारो के साथ प्रभात फेरी निकाली गई व प्रभात फेरी के बाद सभी शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सभी कार्यालयो व संस्थानो मे कार्यक्रम के पश्चात् पुरस्कार व मिठाई बांटी गई। वहीं कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले छात्र छात्राओं, शासकीय कर्मचारियों व आमजनो को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय परिसर में एसडीएम पंकज डाहिरे, तहसील कार्यालय मे तहसीलदार जी.एल. साहू, जनपद पंचायत परिसर मे सीईओ सुश्री श्वेता वर्मा, बीईओ कार्यालय में बीईओं महेश पटेल, कृषि विभाग में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भावेश सांडिल्य, थाना मैनपुर में शिवशंकर हुर्रा, वन विभाग में एसडीओ राजेन्द्र सोरी, नवीन शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ बी.के. प्रसाद, लाल चौक में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता खेदू नेगी, पत्रकार कार्यालय मैनपुर में मोहन कुशवाहा, सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, परियोजना कार्यालय मे परियोजना अधिकारी पी.आर. ठाकुर ने ध्वजारोहण किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *