CONGRESS CANDIDATE COMPLETE LIST: कांग्रेस ने आखिरकार बिलासपुर के पूरे 70 वार्डों के पार्षदों की सूची जारी की..सूची
बिलासपुर । भाजपा पार्टी में 2 दिन पूर्व नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। पर कांग्रेस ने काफी अटकलें के बाद आज बिलासपुर के 70 वार्डों के पार्षदों की सूची जारी की है, जबकि कल नामांकन भरने के अंतिम तिथि है। कही इसके कारण उम्मीदवारों को और साथ ही कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान न झेलना पड़े कांग्रेस पार्टी को। देखें पूरी सूची👇