पॉलिटिकल वॉच

BJP व्हाट्सएप नंबर व ईमेल आईडी जारी कर मांगे सुझाव

Share this

BJP व्हाट्सएप नंबर व ईमेल आईडी जारी कर मांगे सुझाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब अपना ध्यान घोषणा पत्र तैयार करने पर केंद्रित कर लिया है। दोनों पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनका घोषणा पत्र आम लोगों के सुझावों पर आधारित होगा।

भाजपा का जनसंवाद अभियान –

भाजपा ने पहले ही जनता से सुझाव मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट और व्हाट्सएप नंबर व ईमेल आईडी साझा कर आम नागरिकों को अपनी राय देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भाजपा का कहना है कि घोषणा पत्र पूरी तरह से जनता की उम्मीदों और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

घोषणा पत्र पर टिकी नजरें –

चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि घोषणा पत्र चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मजबूत और प्रभावशाली घोषणा पत्र जनता का विश्वास जीतने में मदद करता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा और कांग्रेस का घोषणा पत्र किन मुद्दों पर केंद्रित होता है और कौन सी पार्टी जनता का भरोसा जीतने में सफल होती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *