1CRORE RUPEES:आचार संहिता लगते ही दुर्ग पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ नगद बरामद
दुर्ग।राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही कार से पुलिस चेकिंग के दौरान एक करोड रुपए नकद बरामद किए गए हैं जिस शख्स की कर से है रुपए बरामद हुए हैं वह ट्रैक्टर शो रूम का मालिक चन्द्रेश राठौर है। रकम के संबंध उचित दस्तावेज पेश नहीं कर पाने पर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया है पूरा मामला अंजोरा चौकी का है।