मस्तूरी

विधायक दिलीप लहरिया ने फीता काटकर प्रेस क्लब मस्तूरी कार्यालय का किया शुभारंभ

Share this

विधायक दिलीप लहरिया ने फीता काटकर प्रेस क्लब मस्तूरी कार्यालय का किया शुभारंभ

मस्तूरी| तहसील कार्यालय मस्तूरी के सामने भवन में प्रेस क्लब मस्तूरी कार्यालय के उदघाटन में मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी तथा अध्यक्ष इरशाद अली एवं दिलीप यादव थे।अतिथि के रूप में नितेश सिंह ठाकुर,देवेन्द्र कृष्णन,अशोक राजवाल, ठाकुर विनोद सिंह,सुकृता बादल खुटे,पृथ्वी पाल राय तथा मालिक राम डहरिया रहे,का स्वागत अध्यक्ष विजय सुमन,उपाध्याय

हरिओम श्रीवास,सचिव रघु यादव तथा विमल कांत कोषाध्यक्ष के साथ कार्यकरणी के सदस्यों ने साल श्रीफल मोमेंटो देकर किया, मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीपांजलि पश्चात प्रेस क्लब भवन का उदघाटन एवं 2025 के नये कैलेंडर का विमोचन तथा शपथ ग्रहण किया गया, कार्यक्रम का संचालन एस एन गुप्ता ने किया इस अवसर पर धर्म भार्गव,विजय अंचल,राजेश्वर भार्गव,सुरेंद्र डहरिया,बलराम जोगी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रघु यादव सचिव विजय सुमन अध्यक्ष हरिओम श्रीवास उपाध्‍यक्ष विमल कांत कोषाध्‍यक्ष के साथ हरि यादव विवेक देशमुख अमित खूंटे अनुराग साहू करन अंचल चंद्र प्रकाश निर्णेजक धनंजय खूंटे आदि पत्रकारों का महती योगदान रहा। विधायक लहरिया एवं प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष इरशाद अली ने अपने संबोधन में मस्तूरी प्रेस क्लब के गठन हेतु शुभकामनाएं दी अंत में आभार प्रदर्शन सचिव रघु यादव द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *