रायपुर वॉच

शिव रतन प्रसाद गुप्ता बने अखिल भारतीय शौंडिक संघ के राष्ट्रीय सयोंजक

Share this
शिव रतन प्रसाद गुप्ता बने अखिल भारतीय शौंडिक संघ के राष्ट्रीय सयोंजक

रायपुर। छत्तीसगढ़ शौंडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिव रतन प्रसाद गुप्ता को अखिल भारतीय शौडिक संघ का राष्ट्रीय सयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हाल ही में आयोजित अखिल भारतीय शौडिक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से की गई। गुप्ता ने इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे समाज के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

गौरतलब है कि बीते 11 और 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ शौडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिव रतन गुप्ता के नेतृत्व में अखिल भारतीय शॉडिक राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल और ऐतिहासिक आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में शौंडिक समाज के लोग शामिल हुए थे।

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जंहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शौंडिक समाज को जमीन देने घोषणा की थी। शिव रतन प्रसाद गुप्ता की राष्ट्रीय स्तर पर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना छत्तीसगढ़ शौंडिक समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे समाज की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और समाज के हितों के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से काम किया जा सकेगा। श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता जी ने गठित 12 सदस्यी टीम के साथ पूरे देश के सभी राज्यों में जाकर संगठन की मजबूती, सामाजिक जुड़ाव, राजजितिक हिस्सेदारी, विभिन्न विषयों का एजेंडा लेकर आगामी फरवरी माह से महाराष्ट्र राज्य कि राजधानी मुंबई से इसकी शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है। टीम का प्रमुख एजेंडा एक समाज, एक संगठन एकप्र तिक चिन्ह, एक प्रतिक पुरूष, एक उपनाम (टाइटल ) जिसका रोड़ मैप तैयार किया जा रहा|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *