
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर….. नगरी निकाय चुनाव की सर गर्मी तेज हो चुकी है दावेदारों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आज नगर के जाने-माने चेहरा आशीष शर्मा ने बिलासपुर कांग्रेस कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ जाकर नगरपालिका रतनपुर के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की ,उनकी राजनीति जीवन छात्र संगठन से चालू हुआ है और कांग्रेस के संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैंउनके पिताजी लगभग साठ वर्षो से राजनीति एवँ सामाजिक जीवन में है और कांग्रेसियों में एक बड़ा नाम भी है उन्हीं के पद चिनहो पर चलकर आशीष शर्मा भी लगभग 30 वर्षो का राजनीतिक अनुभव रखते हैं छात्र संगठन में जिला महामंत्री,युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष,जिला महामंत्री,नगरपालिका के पूर्व एल्डरमेन रहते हुए,वर्तमान में जिला महामंत्री के पद पर सुशोभित है उनके दावेदारी से उनके समर्थकों में भारी हर्ष है