BREAKINGअविनाश ग्रुप की निर्माण दिन बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा 9 मजदूर दबे होने की आशंका एक की मौत
रायपुर| वीआईपी रोड में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने हिस्सा गिरने से 10 मजदूरों दब गए । इनमें से एक की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक अविनाश ग्रुप की एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में दसवीं मंजिल से सेंट्रिग 10 मजदूर दब गये। उसमें से दो की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। कलेक्टर-एसपी और भी कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचेकर जायजा लिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सेंटरिंग में नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो चुकी है।