पॉलिटिकल वॉच

ELECTION BREAKING : भाजपा ने बनाई 10 सदस्यीय प्रांतीय टीम, भूपेंद्र सवन्नी बने संयोजक

Share this

ELECTION BREAKING : भाजपा ने बनाई 10 सदस्यीय प्रांतीय टीम, भूपेंद्र सवन्नी बने संयोजक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। संभागीय चयन समिति, नगर पालिका और नगर पंचायत प्रभारियों की घोषणा के बाद अब 10 सदस्यीय प्रांतीय टीम का गठन किया गया है।

इस टीम में भूपेंद्र सवन्नी को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम के अन्य सदस्यों में संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, रामजी भारती, महेश गागड़ा, अनुराग सिंह देव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मूंदड़ा, दीपक म्हस्के, और अमित चिमनानी शामिल हैं।

पार्टी ने इस प्रांतीय टीम को नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी की रणनीति और प्रचार अभियान को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी दी है। भाजपा की यह पहल चुनावी मैदान में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *