BIG BREAKING:न्यायधानी के ग्राम पंचायत परसदा में चुनाव से पहले हुआ ऐतिहासिक निर्णय,ग्रामीणों ने आपस में मिलजुल कर किया सरपंच और पंचों का निर्विरोध निर्वाचन, प्रदेश की अन्य पंचायतो को लेना चाहिए सीख….
बिलासपुर|आगामी पंचायत चुनाव को लेकर न्यायधनी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकाल कर सामने आई है तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत में स्थानीय निवासियों ने आपस में मिलजुल कर अपने प्रतिनिधि और पंचों को निर्विरोध रूप से चुन लिया है। गौर तलब है कि आगामी फरवरी माह में नगरीय निकाय और पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव एक साथ होने की संभावना जताई जा रही है इसी कड़ी में संभागीय मुख्यालय बिलासपुर से लगे हुए ग्राम पंचायत परसदा के ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल करते हुए ग्राम वासियों की सभा बुलाकर आपस में ही अपने सरपंच और पंच सहित सभी जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर लिया है छत्तीसगढ़ वॉच के स्थानीय विशेष संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत परसाद के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक बुलाकर ग्राम सभा का स्वरूप देते हुए आपस में सलाह मस्वीरा करते हुए गांव के लोगों ने उपसरपंच जागेश्वर यादव को निर्विरोध रूप से अपना सरपंच चुन लिया वहीं इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने एक बॉक्स में सरपंच प्रत्याशियों का नाम डालकर 5 वर्षीय बालक से लॉटरी निकाली गई जिसमें लॉटरी में सरपंच के रूप में जागेश्वर यादव का नाम निर्विरोध रूप से सरपंच के लिए निकल गया और इसके बाद ग्राम पंचायत के 20 वार्डों के लिए पांच का चुनाव भी ग्रामीणों ने आपस में मिलजुल कर लॉटरी से निकलते हुए निर्विरोध रूप से पंच परमेश्वर का भी चुनाव किया गौरतलब है कि ग्राम पंचायत परसाद के इस तरह के निर्णय का सभी आसपास के लोगों जनपद पंचायत और एसडीएम ने भी समर्थन किया है ग्राम पंचायत पर सदा में हुए इस तरह के आश्चर्य जनक और ऐतिहासिक निर्णय का सभी ग्राम पंचायत में समर्थन और पुनरावृति होनी चाहिए ताकि जिले सहित प्रदेश के अन्य ग्राम पंचायत को भी इससे सीख मिल सके और हर जगह बिना किसी लड़ाई झगड़ा विवाद के निर्विरोध रूप से सरपंच और पंचों का चुनाव किया जा सके