वार्ड चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगाया इच्छुक दावेदारों से आवेदन
कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ
बिलासपुर|प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर आगामी बिलासपुर नगर निगम के वार्ड चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 10 जनवरी से 12 जनवरी को शाम 4.00 बजे तक कांग्रेस कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते है ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि आगामी बिलासपुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने वार्ड पार्षद के चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन पत्र आमन्त्रित कर रही है, आवेदन पत्र कांग्रेस कार्यालय में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे लिया जाएगा,
आवेदन कर्ता अपनी सुविधानुसार अपने अपने ब्लॉक अध्यक्षो के पास भी आवेदन दे सकते है ,
कांग्रेस भवन में ऋषि पांडेय प्रवक्ता शहर एवं सुभाष ठाकुर कार्यालय सचिव सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।