रतनपुर में चुनावी सर गर्मी का चढ़ा पारा
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
नगर पालिका अध्यक्ष का आरक्षण सामान्य मुक्त होने की घोषणा होते ही नगर में चुनाव लडऩे वालों की हलचल तेज हो गई है। भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय भी चुनाव मैंदान में दौडऩे को तैयार है। कांग्रेस पार्टी से वादिर खान,रमेश सूर्य,नीरज जायसवाल,दामोदर सिंह क्षतरी,शीतल जायसवाल,मिर्जा रफीक बेग,खुशाल चंद्र अनुरागी,रवि रावत,और कई नेता कांग्रेस से दावेदारी कर रहे हैं ये सभी चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की है। तो वहीं भाजपा से भी इस बार लव कुश कश्यप, कन्हैया यादव,रोहिणी बैसवाडे,ललित अग्रवाल,घनश्याम रात्रे, विक्की अग्रवाल भाजपा से कई दावेदार चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी कर रहे हैं
हम आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होने के कारण एवं अध्यक्ष पद सामान्य होने से चुनावी दंगल में भाजपा से कई दावेदार मैदान में उतरने को तैयार है,रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से कोटा विधायक के करीबी शीतल जायसवाल भी कांग्रेस से ताल ठोकने को तैयार है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा कि दोनों पार्टी किस उम्मीदवार पर भरोसा करती है और किसे टिकट देती है वही जनता किस पर भरोसा करके नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाएगी,
विदित हो कि नगर पालिका परिषद रतनपुर लगभग 25 वर्षों बाद आरक्षण से मुक्त होकर अनारक्षित सीट होने की वजह से सामान्य वर्ग से दावेदारों की होड लगी हुई है इन 25 वर्षों में रतनपुर की जनता ने स्थानीय निकाय में तीन बार भाजपा और दो बार कांग्रेस को अवसर देकर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया है वहीं निर्दलीय के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में सशक्त दावेदारी पेश कर सकती है दावेदारो की होड लगी हुई है लेकिन,,,,,*यह पब्लिक है सब जानती है*,,,, जनता किस पर अपना विश्वास और भरोसा करेंगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा रतनपुर का विकास इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होगा और रतनपुर की जनता का मूड भी विकास करने वालो के साथ होगी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है
बहरहाल हाल रतनपुर मैं चुनावी सर गर्मी देखी जा रही है रतनपुर के महामाया चौक, पुराना बस स्टैंड में सावन स्वीट्स व सीताराम हाटल, भीम चौक, और हाई स्कूल चौक के साथ-साथ सभी चौक चौराहों पर चुनावी नेताओं का जमघट देखा जा रहा है चाय की चुस्की के साथ यहां रोज उम्मीदवारों को अध्यक्ष बना रहे हैं और अध्यक्ष की कुर्सी से उतरे भी जा रहे हैं फिलहाल चुनाव की सर गर्मी में सब सराबोर नजर आ रहे हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताया कि किसकी दावेदारी का पलड़ा भारी होगा
भाजपा,कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक पार्टियों का असली चेहरा कौन होगा यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा रतनपुर नगर पालिका चुनाव अभी हॉटस्पॉट बना हुआ है जब से आरक्षण में सामान्य सीट की घोषणा हुई है तभी से रतनपुर के सभी पार्टी के नेताओं व जनता मे उत्साह देखने को मिल रहा है