राजिम दाई की जयंती धूमधाम से मनाई गईं
क्रांति सेना नारी महासंघ बनकर उभरे सशक्त नारी
सीपत (सतीश यादव):- जिले का सबसे बड़े नारी महासंघ बनकर उभरे सशक्त नारी महासंघ और छत्तीसगढ़िया हक अधिकार के लिए मुखर संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा भक्त तेलीन राजिम दाई की जयंती को धूमधाम से मना साथ ही सशक्त नारी महासभा के सभी महिलाओ का पदभार ग्रहण भी हुआ सभी ने छत्तीसगढ़ महतारी को साक्षी मानकर सपथ लिया कहा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ियो का नई किसी के बाप का। संजु भोयरा ने मंच संचालन किया,साथ ही, लोखंडी,निरतु,कोंचरा,गनियारी, बिलासपुर नवापारा,घुटकु के सशक्त नारी महासंघ, महिलायो ने भाग लिया बिलासपुर जिला का सबसे बड़ा 25000 महिलायो का समुह है, सेनानी ठाकुर शैलू ने बताया कि इस अवसर पर एक विशाल रैली निकाला गया और अंत में एक सभा हुआ जिसमें राजिम दाई का सुमिरन करते हुए उन्हें याद किया गया,भागवत, सुर्यवंसी बलराम रामदेव, शत्रुहन, अनिल दास, बैजनाथ पटेल, अजय सुशांत पुनीराम कृष्णा,आरती,समेत हजारो महिला पुरुष सामिल थे