सीपत प्रेस क्लब ने केंडल मार्च कर मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि
सीपत (सतीश यादव):- सीपत प्रेस क्लब ने नवाडीह चौक मे केंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि
जिसमे प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा की यह घटना कोई आम बात नहीं है पूरी साजिस कर हत्यारो ने मुकेश की हत्या की और सेफ्टी टेंक मे रखा
पत्रकारिता जगत मे सच को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर को सेफ्टी टेंक मे चुनवा दिया गया।
नूरी दिलेन्द्र कौशिल सदस्य जिला पंचायत ने भी कहा की पत्रकार सामजिक व लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है ऐसे पत्रकार के लिए पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु होना चाहिए युवा पत्रकार देश के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे जिस तरह मुकेश की हत्या की उसी तरह हत्यारो को फांसी मिलनी चाहिए।