देश दुनिया वॉच

“पुजारी ग्रन्थी सम्मान योजना’ के तहत अब पुजारियों को हर महीना मिलेगा वेतन!

Share this
“पुजारी ग्रन्थी सम्मान योजना’ के तहत अब पुजारियों को हर महीना मिलेगा वेतन!

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेसवार्ता की। केजरीवाल ने पुजारियों को लेकर बड़ी घोषणा की है।
केजरीवाल ने एलान किया है कि पुजारियों को 18 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इसके लिए कल से पंजीकरण शुरू होगा। कल केजरीवाल स्वयं हनुमान मंदिर जाकर पंजीकरण कराएंगे।
योजना का नाम है ‘पुजारी ग्रन्थी सम्मान योजना’आम ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। केजरीवाल ने बताया कि इस योजना का नाम है पुजारी ग्रन्थी सम्मान योजना है। इसके तहत गुरुद्वारा के ग्रन्थी को भी 18000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। भाजपा से अनुरोध है कि पुजारियों व ग्रन्थी के पास पंजीकरण कराने के लिए पुलिस नहीं भेजें। नहीं तो बहुत पाप लगेगा।मंगलवार से पंजीकरण शुरू कराएंगे केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि कल यानी मंगलवार से मेरे द्वारा पंजीकरण शुरू करने के बाद हमारे लाेग मंदिर और गुरुद्वारा जाकर पंजीकरण कराएंगे। केजरीवाल ने कहा कि इसे वेतन नहीं कहेंगे, इसे सम्मान राशि कहेंगे।

रोहिंग्या के सवाल पर क्या बोले केजरीवाल

उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि भाजपा भी इससे सीखकर अपने अपने राज्य में इस तरह की याेजना लाएंगे। वहीं, रोहिंग्या के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हरदीप सिंह पुरी को पुलिस गिरफ्तार कर ले, सभी डेटा मिल जाएगा। उन्होंने ही दिल्ली में राेहिंग्या को बसाया है।

Share this
One thought on ““पुजारी ग्रन्थी सम्मान योजना’ के तहत अब पुजारियों को हर महीना मिलेगा वेतन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *