CYBER FRAUD

CYBER FRAUD:फिर एक छात्रा हुई साइबर ठगी का शिकार इस बार ठगो ने ड्रग तस्करी में लिप्त होने का भय दिखाकर वसूले 10 लाख……

Share this

CYBER FRAUD:फिर एक छात्रा हुई साइबर ठगी का शिकार इस बार ठगो ने ड्रग तस्करी में लिप्त होने का भय दिखाकर वसूले 10 लाख……

बिलासपुर।आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं और इ हर बार अलग-अलग तरीके से ठगो द्वारा साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है, इसी क्रम में बिलासपुर में साइबर ठगों ने एक कॉलेज छात्रा को ड्रग तस्करों से कनेक्शन होने का डर दिखाकर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। यही नहीं बल्कि ठगों ने उसे वीडियो कॉल कर  सीबीआई और ईडी की जांच चलने और तस्करों से नाम मिलने की धमकी दी। जिसके बाद ठगों ने उसे कुछ फर्जी दस्तावेज भी भेजे। इससे छात्र बहुत डर गई और परिजनों से उधार लेकर पैसे ट्रांसफर कर दिए। अब धोखाधड़ी की शिकार छात्रा ने साइबर रेंज थाने में शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है| जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय छात्रा के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया, फोन करने वाले ने छात्रा को बताया कि उनके बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। जिसकी जांच चल रही है।ड्रग्स तस्करों ने उनके आधार कार्ड का उपयोग किया है, जो सीबीआई की गिरफ्त हैं। इस केस की जांच सीबीआई के साथ ही ED और केंद्रीय एजेंसी कर रही है। इस दौरान ठगों ने छात्रा को वीडियो कॉल भी किया और इसकी जानकार किसी को भी न देने की हिदायत दी। इसके साथ ही ठाकुर द्वारा पीड़िता को पूरी तरह झांसे में लेने के लिए उसके व्हाट्सएप पर जांच और गिरफ्तारी से संबंधित दस्तावेज भेजें जिससे छात्र और सहम गई। 10 लाख देने के बाद भी जब ठाकुरों द्वारा और पैसे की मांग की तब इस पूरे मामले की जानकारी उसने अपने घर वालों को दी जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत साइबर थाने में की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *