RESERVATION FOR MAYOR:महापौर पद का आरक्षण 27 को
रायपुर। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका ( महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण किया जाना है । यह आरक्षण की कार्यवाही दिनांक 27.12.2024 दिन शुक्रवार पूर्वान्ह (प्रात: 10:30 बजे से) पं. दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साईस कॉलेज परिसर रायपुर,सम्पादित की जाएगी।