रायपुर वॉच

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव में सोलंकी पैनल से खड़े तीनों प्रत्याशियों ने विरोधी पैनल, एकता मंच के डॉ. आशा जैन सभी प्रत्याशियों को बड़ी अंतर से हराया

Share this

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव में सोलंकी पैनल से खड़े तीनों प्रत्याशियों ने विरोधी पैनल, एकता मंच के डॉ. आशा जैन सभी प्रत्याशियों को बड़ी अंतर से हराया

रायपुर। शहर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में डॉ. सोलंकी पैनल से खड़े तीनों प्रत्याशियों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव बड़े अंतर से जीतकर विरोधी पैनल प्रत्याशी एकता मंच के डॉ. आशा जैन सहित सभी प्रत्याशियों को पराजित किया। विगत पंद्रह दिनों से इस चुनाव को लेकर काफी सरगर्मी चल रही थी । इस चुनाव का महत्व इसी बात से पता चलता है कि शहर के नामी गिरामी 527 डॉक्टरों ने अपने मत का प्रयोग समय निकाल कर किया, जो लगभग 70% रहा । शहर के नामी चिकित्सक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, डॉ. अनिल वर्मा (पूर्व प्रोफेसर मेकाहारा), डॉ. सुषमा वर्मा, डॉ. मानिक चटर्जी (पूर्व प्रोफेसर), डॉ. सूरज अग्रवाल (पूर्व प्रोफेसर), डॉ. संदीप दवे (रामकृष्ण केयर), डॉ. देवेंद्र नायक (बालाजी अस्पताल), डॉ. सुनील खेमका (नारायणा अस्पताल), डॉ.कमलेश्वर अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र शुक्ला, डॉ. गंभीर (डीन), डॉ. संजय तिवारी (तिवारी नर्सिंग होम), डॉ. प्रकाश भागवत, डॉ. आलोक अग्रवाल (डीन एम्स), डॉ. अजय सक्सेना (रामकृष्ण केयर), डॉ. आनंद सक्सेना (अरविंदो नेत्रालय), डॉ. स्वाती महोबिया आदि ने मतदान कर चुनाव के महत्व को काफी बढ़ा दिया । इस चुनाव में चुनाव अधिकारी शहर के ख्याति नाम चिकित्सक डॉ. ललित शाह के साथ डॉ. शरद चांडक, डॉ. दिनेश मिश्रा एवं डॉ. अनिल वर्मा की टीम लगी थी, जिन्होंने पूर्ण गंभीरता एवं उत्तम व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया ।

रायपुर शहर आई.एम.ए. का चुनाव गठन के पश्चात पहली बार हुआ है, इसके पूर्व आम सहमति से पदाधिकारियों का चुनाव हो जाता था, परंतु पिछले कुछ समय से आई.एम.ए. के पदाधिकारियों की विशेष दलगत राजनैतिक सक्रियता की वजह से संस्था में मतभेद उजागर होने लगे एवं पदाधिकारी एवं सदस्यों के मध्य राजनैतिक विचारधारा के आधार पर विभाजन हो गया व भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ व कांग्रेस के मेडिकल सेल के बीच तलवारे खिंच गई। डॉ. विमल चोपड़ा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं डॉ. राकेश गुप्ता कांग्रेस मेडिकल सेल के पदाधिकारी इस चुनाव में अपने-अपने लोगों के लिए सक्रिय रहे एवं वर्तमान में जिस पैनल का आई. एम.ए. पर कब्जा था उन्हें हार का सामना पड़ा एवं अध्यक्ष डॉ. सोलंकी 527 में से 322 मत प्राप्त कर 221 मत से सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव 292 मत प्राप्त कर 61 मतों से विजयी हुए एवं उपाध्यक्ष डॉ. केतन शाह ने 384 मत प्राप्त किया वहीं दूसरे पैनल से डॉ. किशोर झा उपाध्यक्ष पद के लिए 308 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुए । सोलंकी पैनल के सभी प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत दर्ज की।

पदाधिकारियों के निर्वाचन पर डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, डॉ. विमल चोपड़ा, डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र शुक्ला, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. किशोर सिन्हा ने बधाई देते हुए रायपुर आई.एम.ए. को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की आशा की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *