19 को कलेक्ट्रेट के मंथन सभा कक्ष में बिलासपुर के 70 वार्डों के आरक्षण पर होगा मंथन
बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम सहित जिले के 3 नगर पालिका परिषद रतनपुर, तखतपुर और बोदरी और 3 नगर पंचायत कोटा, बिल्हा और मल्हार के वार्डों का आरक्षण 19 दिसंबर को कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभाकक्ष में होगा। आरक्षण की प्रक्रिया सबसे पहले बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों के आरक्षण से होगी।कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने दोपहर 3 बजे से 4 बजे का समय निर्धारित किया है इस की सूचना जारी करते हुए जिले के सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों और नागरिकों से आरक्षण प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहने की अपील की है।