बिलासपुर वॉच

आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन(AISMA) ने खुला समर्थन दिया मजदूर कांग्रेस को

Share this

आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन(AISMA) ने खुला समर्थन दिया मजदूर कांग्रेस को

कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर|ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्री एम के श्रीवास्तव ने मजदूर कांग्रेस के महामंत्री को लिखित में अपना समर्थन पत्र देते हुए आगामी यूनियन चुनाव में मजदूर कांग्रेस को पूरा समर्थन देना का संकल्प लिया। इस विषय में ASIMA की एक जोनल एक्जक्यूटिव मीटिंग हुई एवम सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि स्टेशन मास्टर्स के अधिकारों के लिए एसोसियेशन को मजदूर कांग्रेस एवम NFIR पर ही विश्वास है। इसके साथ ही डिविजनल एवम जोनल स्तर पर पूरा एसोसियेशन मजदूर काँग्रेस को विजयी बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है।

अर्बन बैंक डेलीगेट ने मजदूर कांग्रेस में शामिल
मजदूर संघ के करंजी के अर्बन बैंक डेलीगेट राजमणि कुमार ने मजदूर कांग्रेस एवम NFIR से प्रेरित होकर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मजदूर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया एवम अगामी चुनाव में मजदूर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रारम्भ किया। उक्तशय की जानकारी जोनल प्रवक्ता गोपी राव द्वारा दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *