ACB RAID: लेखपाल के ठिकानों पर एसीबी ने की रेड
कवर्धा। खबर सामने आ रही है कि सुबह-सुबह 6:00 बजे ही एसीबी ने लेखापाल के ठिकानों पर छापा मारा है। निलंबित लेखापाल नरेंद्र कुमार राउत्कर के आनंद विहार स्थित मकान और दो अन्य स्थानों पर कार्यवाही की गई है। यह वही लेखपाल है जो सरपंच पति से ₹100000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए थे। एक माह भी यह जेल से जमानत पर बाहर आया है।