बाल विवाह मुक्त प्रदेश बनाने छात्रों ने लिया शपथ
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ हुआ। जिले में इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत स्कूलों में बाल विवाह रोकने और जागरूकता की शपथ ली गई।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर द्वारा किया गया। दिल्ली के विज्ञान भवन से अभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान का उद्देश्य बाल विवाह प्रथा समाप्त करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और इस विषय पर सामाजिक जागरूकता लाना है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में शपथ ली गई और बाल विवाह मुक्त प्रदेश बनाने की शपथ ली गई। स्कूली बच्चों ने बाल विवाह रोकने और इसके प्रति जागरूकता की शपथ ली। कन्या शाला स्कूल नूतन चौक और शासकीय स्कूल राजेंद्रनगर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्य, यूनिसेफ जिला सलाहकार रूमाना खान, सी -3 संस्था से महेश झरखर द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों के विषय में जानकारी दी गई। बाल संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे संस्थाओं के सदस्यों ने कहा के इस विषय पर सामाजिक जागरूकता से सकारात्मक बदलाव संभव है।