बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय की सौजन्य भेंट कई समस्याओं पर की चर्चा
रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य के यात्री बस संचालकगण बस ओनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन छ.ग. से दिनांक 28.11.2024 को सौजन्य भेंट कर यात्री बसो से संबंधित VEHICLE LOCATION TRACKING DEVICE के दर से संबंधित दिक्कत, समान समय चक्र में परमिट जारी होने वाली दिक्कत, अवैध संचालन के खिलाफ रोक लगाये जाने बाबत् व यात्री बसो में पूर्व से स्थापित रेडियम को मान्य किये जाने बाबत् उपरोक्त सुझाओं पर चर्चा की गई, जिसे आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने ध्यान से सुना एवं उसके निराकरण का आश्वासन दिया गया है।
इस दौरान बस ओनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संरक्षक श्री संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्री अनिल पुसदकर के नेतृत्व में बस संचालक महासचिव भावेश दुबे, श्री नवप्रीत सिंग गरचा, श्री अजय गिल, श्री जसविंदर सिंह साहनी, श्री अर्पित शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी और साथी गण उपस्थित रहे।
वहीं दुसरी युनियन द्वारा 8-10 बस संचालको के साथ बैठक लेकर परिवहन सचिव को हड़ताल करने की सूचना दी गई