मोबाइल दुकान में एक युवती ने दुकान संचालिका का ध्यान भटकाया और फिर दो मोबाइल लेकर हुई फरार
बिलासपुर।तिफरा स्थित अजीज मोबाइल दुकान में गुरुवार दोपहर एक युवती ने महिला दुकानदार का ध्यान भटकते हुए दो महंगे मोबाइल चुरा लिए। पहले युवती मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान पहुँची, उसने संचालक से कुछ मोबाइल दिखाने को और दो मोबाइल पसंद किया। उसके बाद युवती ने दुकानदार से मोबाइल को फाइनेंस करने के लिए कहा दुकानदार जैसे ही फाइनेंस प्रक्रिया में व्यस्त हुई वैसे ही मौका का फायदा उठाकर युवती वहां से मोबाइल लेकर फरार हो गई। दुकानदार को जब यह एहसास हुआ तो उसने बिना देरी किए पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवती की पहचान की जा रही है।