थार वहान को नकाबपोश ने किया आग के हवाले, जलकर हुई खाक
मुंगेली।सड़क किनारे खड़े थार वहान को नकाबपोश ने आग लगा दी जिसे वहां बुरी तरह से जल के खाक हो गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एसएनजी कालेज के पास का है जहां सड़क किनारे खड़े एक थार वहान को अज्ञात नकाबपोश ने ज्वलनशील पदार्थ डालने के बाद भागते हुए दिख रहा है। सिटी कोतवाली के प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि ओंकार ठाकुर के घर के बाहर खड़ी उनकी थार को अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी है। सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल टीम की मदद से मामले की जांच में पुलिस जुटी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम से शिकायत दर्ज कर ली है।