कुल्हाड़ी से एटीएम तोड़ने वाले नकाबपोश को पुलिस ने धर दबोचा
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। थाना सरकंडा के अंतर्गत मोपका चौकी क्षेत्र में एटीएम तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी बिल्हा का नवागांव निवासी संजय ध्रुव है, जिसने गत 23 नवंबर को मोपका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ की थी। इस घटना के दौरान आरोपी ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था, जिससे उसकी पहचान करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। हालांकि मोपका चौकी पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सहारा लिया और घटना स्थल के आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच शुरु की। इन प्रयासों के बाद ही पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहचानने और उसे गिरफ्तार करने में सीसीटीवी फुटेज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घटना के बाद से आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच और सतर्कता से आरोपी को उसके ठिकाने से पकड़ लिया है।