पिकअप वाहन चालक से ₹50000 लूट कर फरार हुए आरोपी
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में पिकअप ड्राइवर और हेल्पर से पचास हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। इस घटना को दो अज्ञात आरोपियों ने फदहाखार जंगल के पास अंजाम दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाना में दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले में कोटमी सोनार निवासी दिलीप कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह 23 नवंबर को सुबह 10 बजे मंसुर खान की पिकअप वाहन क्रमांक सीजी10 एडब्लू4123 में पुट्ठा भरकर हेल्पर धनी यादव के साथ सिरगिट्टी आ रहे थे। करीब 11:15 बजे फदहाखार जंगल के पास सफेद रंग की एक्टिवा में सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनकी गाड़ी के सामने आकर रुके। आरोपियों ने पिकअप वाहन को रोकते हुए अवैध कबाड़ ले जाने का आरोप लगाया और थाने चलने को कहा। जब ड्राइवर और हेल्पर ने बताया कि वे पुट्ठा लेकर जा रहे हैं, तब भी आरोपियों ने उनकी बात अनसुनी कर दी। इसके बाद दोनों ने फिल्मी अंदाज में उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने दिलीप यादव की जेब में रखे पचास हजार रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत सिरगिट्टी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। सिरगिट्टी थाना पुलिस ने दिलीप यादव की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2)-बीएनएस और 309 (4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है।