बिलासपुर|पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर पुलिस कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए जिनमें से मुख्य रहा प्रभारी तहसीलदार से टी द्वारा मारपीट और गाली गलौज, केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव से झूम झपटी का मामला सामने आया है। दरअसल इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से रोक दिया गया।दस्तावेज़ दिखाने और अपना परिचय देने के बावजूद पुलिस ने न केवल उन्हें प्रवेश से रोका, बल्कि धक्का-मुक्की कर उनका अपमान भी किया। माहौल तब और गर्मागया जब सीएसपी ने नितेश साहू का कालर पकड़ने का प्रयास किया।अपनी बात समझाने की कोशिश के बावजूद पुलिस के रवैये ने विवाद को और बढ़ा दिया। इस अभद्र व्यवहार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस पर जानबूझकर अपमान करने का आरोप लगाया।लगातार हो रही ऐसी घटनाएं प्रशासन की छवि पर गहरा धक्का पहुंचा रही हैं। यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है देखना यह है अब की उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस द्वारा की गई इस जबरदस्ती की रंगदारी के मामले में क्या कार्यवाही की जाती है…
- ← कृषि विभाग द्वारा दलहन तिलहन को बढ़ावा देने जाड़ापदर मे कृषक चौपाल आयोजित, वितरित किए गए दलहन तिलहन के बीज
- 13 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत →