रायपुर वॉच

अखिल भारती क्रीड़ा भारती का अभ्यास वर्ग का उद्घाटन

Share this


अखिल भारती क्रीड़ा भारती का अभ्यास वर्ग का उद्घाटन

रायपुर।अखिल भारती क्रीड़ा भारती के प्रदेश कार्यकर्ताओं का 2 दिवसीय अभ्यास वर्ग होटल इंट्री पाइन्ट रायपुर में दिनांक 16 एवं 17 नवम्बर 2024 को आयोजित है, इस अभ्यास वर्ग का उद्घाटन आज क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री, श्री राज चौधरी ने किया, इस अवसर पर राज चौधरी जी ने क्रीड़ा भारती के अभ्यास वर्ग की भूमिका व प्रदेश रचना की विस्तार से चर्चा की, उन्होंने सभी पदाधिकारियों से समय पालन का आग्रह किया, राइट टू प्ले का विचार रखा, और खेल कार्यक्रम व योग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जनसंपर्क करने का आग्रह किया।
दूसरे सत्र में प्रदेश कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा कर, कार्यकर्ताओं के लिए वर्कशाप, सेमीनार, व प्रशिक्षण आयोजित करने की बात की गई, सभी खेल संगठनों से संवाद करने पर बल दिया गया, श्रीमती भारती गणफूले ने पांच परिवर्तन को समाज में स्थापित करने पर बल दिया। 1. परिवार प्रबोधन 2. समरसता, 3. नागरिक कर्तव्य, 4.स्वदेशी भाव, 5. पर्यावरण जागरूकता पर विशेष बल दिया।
आज खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, टंकराम वर्मा ने क्रीड़ा भारती के अभ्यास वर्ग में शामिल होकर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हम सभी को खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों को संस्कारवान बना है। सभी खेलों के विकास के लिए बेहतर मैदान, उत्कृष्ट प्रशिक्षक, के साथ ही छ0ग0 में खेल संस्कृति का विकास करना है, भारत देश को खेल के महाशक्ति के रूप में विश्व में स्थापित करना ही हमारा मिशन और सपना है।
छ0ग0 के प्रांत मंत्री, सुमीत कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए, पर्यावरण की सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी को बढ़ाना, पर अपना विचार प्रकट किया। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा, जीजा माता सम्मान, प्रांत सम्मेलन, वार्षिक नियोजन बैठक के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *