भ्रष्टाचार

BILASPUR NEWS:कब्जा प्रमाण पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर और सील के मामले में सिटी कोतवाली थाने में शिकायत….. मामला संदेहास्पद!

Share this
BILASPUR NEWS:कब्जा प्रमाण पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर और सील के मामले में सिटी कोतवाली थाने में शिकायत….. मामला संदेहास्पद!

बिलासपुर|बिलासपुर में जिस तरह से जमीन को बेचने को लेकर विक्रेताओं द्वारा फर्जी कागजात बनाकर बुलंद हौसले के साथ जमीनों की बिक्री बिना कानून के भय के साथ की जा रही है। यह काफी अद्भुत और विडंबना का विषय है। जिस तरह की वर्तमान कार्य प्रणाली और जमीनों के बिक्री को लेकर मिली भगत के बिना यह कार्य संभव नहीं है। जब कुछ ज्यादा स्पष्टीकरण होने लगे तब अपने बचाव के लिए हर तरह के तौर तरीके अपनाए जाते हैं इसी तरह की घटना बिलासपुर के अंतर्गत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया है जिसमें पटवारी ने आरोप लगाया है कि फर्जी कागजात बनाकर रजिस्ट्री किया गया है जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। बिलासपुर हल्का पटवारी क्रमांक 36 उमेंद्र प्रसाद बंजारे के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर से कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया गया है जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। दरअसल पटवारी उमेंद्र प्रसाद बंजारे द्वारा सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत की गई है जिसमें कहा गया है ” पटवारी हल्का नंबर 36 ग्राम जूना बिलासपुर तहसील वह जिला बिलासपुर के अंतर्गत जूना बिलासपुर स्थित आबादी भूमि खसरा नंबर 123 के विक्रेता श्रीमती पिंकी मतलानी पति भारत मतलानी निवासी गुरु नानक चौक तोरवा बिलासपुर के द्वारा फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र बनाकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर वह सील लगाकर क्रेता साम्ब शिवम पाठक पिता स्वर्गीय कालिका प्रसाद पाठक निवासी ग्राम बैमा तहसील बेल्तरा को दिनांक 4 अक्टूबर 2024 के द्वारा रजिस्ट्री कराया गया है उक्त भूमि को क्रेता के द्वारा रजिस्ट्री उपरांत कब्ज प्रमाण पत्र बनवाने हेतु स्टांप प्रस्तुत करने पर मुझे जानकारी प्राप्त हुई उक्त दस्तावेज में संलग्न कब्जा प्रमाण पत्र मेरे द्वारा जारी नहीं किया गया है। जिससे स्पष्ट होता है की विक्रेता के द्वारा फर्जी कागजात बनाकर रजिस्ट्री किया गया है” यह लिखित शिकायत उमेंद्र प्रसाद बंजारे द्वारा की गई है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए गहनता के साथ पूछताछ करके कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ।जिसमें क्रेता, विक्रेता और पटवारी की भूमिका को भी स्पष्ट रूप से समझना अत्यंत आवश्यक है।जमीनों के फर्जीवाड़ा को लेकर संबंधित संदिग्ध अधिकारियों के भूमिका को लेकर भी विशेष रूप से ध्यान दिए जाने और प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने की नितांत आवश्यकता है।फिलहाल थाने में क्रेता विक्रेता को तलब किया गया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *