जीवन की सार्थकता को पहचाने,नशा मुक्त समाज बनाने अपनी सहयोग प्रदान करें : उदयन बेहार
सीपत (सतीश यादव):- बाल दिवस के अवसर पर विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत में प्री प्राइमरी एनुअल स्पोर्ट्स डे एवं नशे के विरुद्ध ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करके मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार विशिष्ट अतिथि सीएसपी सिद्धार्थ बघेल सीपत थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय एनटीपीसी इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी एवं शाला के प्राचार्य श्रीमती तारा गिरी के द्वारा शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम में नर्सरी से केजी 2 के बच्चों के द्वारा लंबी रेस, सेक रेस, फ्रॉग जंप , टाफी रेस,बाटल रेस के साथ अभिभावकों द्वारा भी बैलून बैलेंस रेस, कुर्सी दौड़ का कराया गया l प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आए प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल एवम गिफ्ट प्रदान की गई l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ खेल को भी अपने जीवन में उतारे मानसिक शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल आवश्यक है l नशा मुक्त समाज की परिकल्पना करना आवश्यक है ,जिंदगी में जीवन को सार्थकता प्रदान करने के लिए नशा मुक्त समाज में हमें अपनी महत्व भूमिका देनी होगी l आज युवा महिला पुरुष सभी नशे से ग्रसित है इसे दूर रहने से ही हमारी जिंदगी , परिवार ,समाज व देश खुशहाल हो सकती है l अपनी उज्जवल भविष्य के लिए साइबर अपराधों से हमें बचाना चाहिए, यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, नशे की हालत में हमें गाड़ी नहीं चलानी चाहिए l कार्यक्रम को सीएसपी सिद्धार्थ बघेल थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय एनटीपीसी इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी ने भी संबोधित किया l बिलासपुर पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार सीपत थाना के थाना प्रभारी ने नशे के विरुद्ध ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु महिलांगे द्वितीय स्थान विंध्याआनंद तृतीय स्थान प्रीति पटेल को मिला एवं अन्य प्रतिभागियों को भी अतिथियों के द्वारा उन्हें उपहार प्रदान की गई l बच्चों ने अपनी अद्भुत आर्ट कला का प्रदर्शन करते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के नशा से मुक्ति समाज की विभिन्न चित्रण को अपनी अपनी अद्भुत परिकल्पना को चित्रों के माध्यम से उकेरी l कार्यक्रम में आए हुए अभिभावको ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया वह उन्होंने अपने अपने बच्चो को कार्यक्रम में आकर उत्साहित किया l एवम बैलून बैलेंस रेस व कुर्सी रेस का भरपूर आनंद लिया l कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट प्रदान की गई l कार्यक्रम का संचालन पूनम मंडल एवं विमल तिवारी, स्पोर्ट्स शिक्षक सूर्य प्रकाश चंद्राकर के द्वारा किया गया l इस अवसर पर शिक्षक शाला परिवार अभिभावक स्थानीय पत्रकार एवं छात्र-छात्राएं सभी उपस्थित रहे l