हिर्री से चुराया हुआ ट्रेलर रायगढ़ से पुलिस ने किया बरामद-
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। हिरी थाना क्षेत्र के ग्राम झलफा में रहने वाले मृत्युंजय सिंह का ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 1748 पेंड्रीडीह राज भोजनालय के सामने खड़ा था। किसी ने उसका जीपीएस तोड़कर ट्रेलर चोरी कर लिया, जिसकी सूचना थाने में दी गई थी। जांच के दौरान चोरी गई ट्रेलर रायगढ़ जिंदल पावर प्लांट पार्किंग यार्ड में पाई गई। पुलिस की एक टीम रायगढ़ रवाना हुई जहां घेराबंदी कर झारखंड निवासी रुस्तम अंसारी और निजाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों ट्रेलर चोरी की योजना बनाकर हिरीं पहुंचे थे, जहां मौका पाकर ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वी 1748 के जीपीएस सिस्टम और लॉक को अपने साथ लाये पेंचीस से तोड़कर 13 नवंबर की रात 1:15 बजे चोरी किए थे। जिन्हें रायगढ़ में पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। खुर्शीद अंसारी और निजाम अंसारी के कब्जे से 25 लाख रुपए कीमती ट्रेलर जीपीएस और टूटा हुआ लॉक, पेचकश सहित बरामद किया गया।