बिलासपुर वॉच

गुरु नानक देव के 555 में प्रकाश पर्व निकाला नगर में पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन

Share this

गुरु नानक देव के 555 में प्रकाश पर्व निकाला नगर में पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन

बिलासपुर। श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व की खूशी मे समुह पंजाबी समाज ने विशाल नगर किर्तन निकाला नगर किर्तन गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ दयालबंद से अपने नियत समय पर आरंभ होकर भव्य रुप से गांधी चौक जूना बिलासपुर गोल बाज़ार सदर बाजार होते हुए पंज प्यारो की अगुवाई मे सेन्ट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा पहुंचा।विशाल नगर किर्तन मे एल इ डी मे सिक्ख समाज के इतिहास संबंधित समस्त जानकारी चलचित्र रुप मे रास्ते भर प्रदर्शित की गई। समाज के छोटे बच्चो का समुह सफेद लिबास मे केसरी दस्तार सजा कर बग्घी गाडी मे सवार होकर चार साहिबजादों का संदेश दे रहे थे।समूह साध संगत नगर किर्तन मे पुरुष सफेद वस्त्र और केसरी पगडी महिलाओ ने सफेद सूट केसरी चुन्नी धारण कर सम्मिलित हुए और समाज मे एकजुट होने का परिचय दिया साथ ही श्री गुरु नानक देव के जन्म स्थान पाकिस्तान के ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा की झाकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। नगर के लोग जिन्होने ननकाना साहिब के दर्शन नही किए है उन्होने इस झांकी से दर्शन लाभ लिए। लोगो का रास्ते भर श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा की झांकी के साथ सेल्फी और फोटो खिचाने का तांता लगा रहा। नगर किर्तन मे विशेष रुप से तखतपुर से पंथी नृत्य ग्रुप एव भजन मंडली ग्रुप ने अपनी प्रस्तुती रास्ते भर प्रदान की।नगर किर्तन मे विशेष रुप इस बार पंज प्यारे साहिबान की सेवा नगर के साथ तखतपुर तारबाहर हीरा नगर सिरगिटी गोंड पारा 27 खोली की संगत ने सेवा दी।नगर किर्तन मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ तखतपुर सरगांव सिरगिटी 27 खोली यदुनंदन नगर गोंड पारा की समुह साध संगत ने अपनी अपनी टोली बनाकर किर्तन की सेवा की। महिलाओ का ग्रुप भी नगर किर्तन मे किर्तन शबद की विशेष सेवा किए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *