BILASPUR NEWS:जिला प्रशासन ने सोमवार को मिशन अस्पताल की लगभग 11 एकड़ जमीन पर अपना कब्जा कर, नोटिस लगाया…
बिलासपुर|मिशन अस्पताल परिसर स्थित 11 एकड़ जमीन पर प्रशासन ने चार नवंबर को नोटिस लगाकर कब्जे की घोषणा कर दी है। इस दौरान नजूल तहसीलदार शिल्पा भगत, एसडीएम पीयूष तिवारी और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। फिर भी मिशन अस्पताल कंपाउंड में रह रहे लगभग 15 कब्जाधारियों के लिए इस नोटिस में खाली कराने संबंधी कोई निर्देश नहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि हाई कोर्ट का निर्णय मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।मिशन अस्पताल की स्थापना के लिए 1885 में क्रिश्चियन वुमन बोर्ड आफ मिशन को यह जमीन को सेवा के उद्देश्य से आबंटित किया गया था।1966 में लीज का नवीनीकरण किया गया, जो 31 अप्रैल 1994 तक प्रभावी रहा।लीज की शर्तों में कलेक्टर की अनुमति के बिना किसी भी निर्माण में बदलाव और व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति नहीं थी। कुछ लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कि की जमीन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। लीज के नवीनीकरण के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जमीन के एक हिस्से का विक्रय कर दिया और इसे किराए पर विभिन्न प्रतिष्ठानों को देकर कमाई का जरिया बना लिया। इस संबंध में शिकायत मिलने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकायत को सही पाया और जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई।