बिलासपुर वॉच

हरित महाकुंभ पर्यावरण एवं प्रदूषण से मुक्त हो , अभियान के तहत एक स्टील की थाली और झोला दान दें=विष्णु गुप्ता जिला संयोजक

Share this

हरित महाकुंभ पर्यावरण एवं प्रदूषण से मुक्त हो , अभियान के तहत एक स्टील की थाली और झोला दान दें=विष्णु गुप्ता जिला संयोजक

बिलासपुर बतौली

जनवरी 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है ।जिसकी तैयारियां बड़ी जोर शोर से शुरू हो गई है ।इस महाकुंभ को हरित महा कुंभ के नाम से जानने के लिए प्लास्टिक मुक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के स्थानीय अधिकारी जागरूकता अभियान चला रहे हैं ।साथ ही देश के कई संगठन भी अपने-अपने तरीके से पर्यावरण एवं प्रदूषण से मुक्त करने हेतु जोर-जोर से अभियान हेतु आगे आ रहे हैं।
ठीक इसी तरह का एक महारथी प्रयास छत्तीसगढ़ में भी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से किया जा रहा है जिससे हरित महाकुंभ पर्यावरण एवं प्रदूषण से मुक्त हो ।इस अभियान के तहत एक स्टील की थाली और झोला प्रत्येक घर से दान करने हेतु पूरे छत्तीसगढ़ में एक अभियान शुरू किया गया है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा विभाग के संयोजक शंभू नाथ चक्रवर्ती ने भी इस उद्देश्य को पूरा करने एवं महाकुंभ स्थल को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु संभाग सरगुजा के सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से निवेदन किया है कि वह प्रत्येक घर से एक थाली और एक झोला दान देकर इस हरित कुंभ अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
एक अनुमान है कि महाकुंभ मेला में प्रतिदिन 20 से 25 लाख श्रद्धालु पधारेंगे जिनके नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था हेतु प्लास्टिक युक्त पत्तल एवं दोने का उपयोग डिस्पोजल के रूप में किया जाएगा ।जिससे पर्यावरण एवं प्रदूषण बढ़ाने तथा इससे होने वाले नुकसान एवं खतरा से हमें मुक्त करना है ।
अतः अखाड़े एवं भोजनालय में प्लास्टिक एवं दोनों से बचने हेतु एक थाली और एक थैला प्रत्येक घर से संग्रहित कर इन स्थानों पर दिया जाएगा एवं उनसे निवेदन किया जाएगा कि वह प्लास्टिक युक्त दोना एवं पत्तल का प्रयोग किसी भी स्थिति में ना करें ।सरगुजा जिला के जिला संयोजक विष्णु गुप्ता ने बताया कि इस थैला एवं थाली अभियान संग्रहित करने हेतु घर-घर में संपर्क किया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *