रायपुर वॉच

सहकार भारती प्रदेश की प्रांतीय समीक्षा बैठक और योजना बैठक मंथन सभागार जिला न्यायालय चौराहा , रायपुर में दिनांक 26 अक्टूबर को संपन्न हुई

Share this

सहकार भारती प्रदेश की प्रांतीय समीक्षा बैठक और योजना बैठक मंथन सभागार जिला न्यायालय चौराहा , रायपुर में दिनांक 26 अक्टूबर को संपन्न हुई

रायपुर|सहकार भारती प्रदेश की प्रांतीय समीक्षा बैठक और योजना बैठक मंथन सभागार जिला न्यायालय चौराहा , रायपुर में दिनांक 26 अक्टूबर को आयोजित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से सभी पांचों संभागों से सभी अपेक्षित प्रतिनिधि गण उपस्थित थे बैठक का शुभारंभ सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव जी ईनामदार ,एवं भारत माता के तेल चित्र पर पुष्पहार, और दीप प्रज्वल लन करके किया गया, बैठक में प्रांतीय समीक्षा के तहत 6,7 जुलाई को कृषि विश्व विद्यालय रायपुर में आयोजित किए गए कृषि सहकार सम्मेलन विषयक विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए चर्चा हुई और जिला सह सभी से विचार एवं सुझाव लिया गया साथ ही आगामी वर्ष2025 को अंतर राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है जिसके निमित्त सहकार भारती प्रदेश द्वारा सहकारिता के संदेश को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए एक प्रांतीय आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमे रामकृष्ण मिशन विवेकानंद भाव धारा के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी तन्मयनंद जी को इस आयोजन समिति का संरक्षक बनाया गया है एवं शेष आयोजन समिति में सभी संभाग के सम्मानित सदस्यो को भी इसमें रखा गया है आयोजन समिति का अध्यक्ष पद पर डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी , करुणानिधि यादव, हेमंत पांडे, कांति वर्मा ,सतेंद्र सिंह , नरेंद्र साहू, चंद्र मणि साहू, दीपक मिश्रा सहित अन्य सभी सहकार भारती के आयाम के प्रकोष्ठों से भी रखा गया श्री किशोर साहू को पूर्ण कालीका सदस्य बनाया गया जो सहकारिता को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य इस कार्य क्रम के तहत किया जाएगा सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी ने बताया कि यह वर्ष जिसमें सहकारिता को समाज में और कैसे प्रभावी ढंग से कार्य करके किया जाए इसके लिए सहकारिता कार्य करता का निर्माण, सदस्यता अभियान, संपर्क, प्रवास, के साथ साथ अभ्यास वर्ग, कार्यशाला, प्रशिक्षण कार्य क्रम भी किया जाएगा विभिन्न जिलों में यह कार्य क्रम किया जाएगा, और आयोजन विस्तार किया जाएगा इस हेतु सभी संभाग प्रमुख ,जिला प्रमुख और प्रकोष्ठों के संयोजक, सह संयोजक को जवाबदारी दिया जाएगा जो इस महती कार्यक्रम को निचले स्तर पर जाकर सहकारिता को कैसे समाज के अन्य वर्गों से जोड़े, , प्रदेश महामंत्री श्री करुणा निधि जी ने कहा कि सहकारिता की शुद्धि ,वृद्धि करना सहकारिता में पारदर्शी वातावरण तैयार करना ही सहकार भारती का प्रमुख कार्य है मिल जुलकर कार्य करना और सहकार संगठन को खड़ा करना और हर लड़ाई में आगे रहना ,और बेरोज़गारी दूर कैसे हो यह भी सहकारिता के माध्यम से दूर होगी, छत्तीसगढ़ में सहकारिता का अच्छा वाता वरण है, सहकार से समृद्धि कैसे हो इस पर हम सभी को चिंतन करना है साथ ही मातृ शक्ति को स्वयं सहायता समूह को सबसे ज्यादा बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कार्य किया जाएगा इस पर ठोस कार्य क्रम तैयार किया जाएगा सहकारिता का लक्ष्य सभी का उद्धार है, केंद्र सरकार ने भी इस पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए एक अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया है जिसमें इसका प्रभार भी माननीय श्री अमित शाह जी को दिया है केन्द्र की मोदी सरकार सहकारिता के उत्थान पर काफी गंभीर है पैक्स,मछुवारा, उपभोक्ता भंडार, क्रेडिट सोसाइटी, बैंक्स, गृह निर्माण समिति, दुग्ध उत्पादन, बीज उत्पादन, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति , बुनकर , सहित ऐसे कई कार्य सहकारिता के माध्यम से संभव हुवे है और उसको और प्रभावी तरीके से किया जाएगा, सहकार भारती प्रदेश संगठन इस सभी विषयों पर गंभीर है, साथ ही 25 से 30 नवंबर को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे 103 देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हो रहे है जिसमे सहकार भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश से भी अधिक से अधिक सदस्य इसमें शामिल होंगे, कार्यकर्ता निर्माण सहकार भारती का अब नए वर्ष से किया जाएगा और सदस्यता अभियान संपर्क करके इसे जोड़ने का वर्ष भर कार्य क्रम चलेगा, बैठक अंत में प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा, एवं स्वामी शास्कानंद जी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, बैठक में ही प्राथमिक सहकारी साख समिति के सदस्य गण ने अपनी समस्या का उल्लेख किया और प्रदेश अध्यक्ष को समस्या से अवगत कराया जिस पर डॉक्टर लक्ष्मी कांत द्विवेदी जी ने शीघ्र ही सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप से मिल कर सहकार भारती की तरफ इस समस्या के निराकरण हेतु मिलेंगे, बैठक में प्रांतीय संगठन प्रमुख श्री हेमंत पांडे ने सहकार भारती संघटन की विधिवत पृष्ठ भूमि पर चर्चा कर सभी आयामों पर विधिवत बताया और आयोजन समिति को किस प्रकार से वर्ष भर कार्य करना है कि जानकारी दी, और कुछ वास्तविक जानकारी से अवगत कराया और आभार प्रदर्शन किया बैठक मे डॉक्टर अमित सिन्हा, सतेंद्र सिंह, दीपक मिश्रा, ललन यादव, विनायक पांडे, डॉक्टर चंद्र मणि साहू, राकेश शुक्ला,किशोर साहू, नरोतम साहू, गिरधर सोनी, कांति वर्मा, हेमंत पांडे, ईश्वरी साहू, संजय वस्त्र कार, रामसूचित हिरेंद्र साहू,मिश्रा, राजेश द्विवेदी, ईश्वरी सिन्हा, अवधेश दुबे, हरेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, दुर्गेश पाणिग्रही, मंजूषा तिवारी, जया रेड्डी, चंद्र किरण मिश्रा, प्रिया सिंह, नीलकंठ साहू, राम गुलाल साहू, रुद्र प्रकाश साहू, राम शुक्ला, नरसिंह चोरमार, गोविन्द नारायण सिंह, रोहित सिन्हा, नरेंद्र यादव, तोमन साहू वेदराम साहू, उपस्थित थे बैठक में बलरामपुर, अम्बिका पुर, बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, मुंगेली, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, कोंडागांव, भानुप्रतापपुर, जांजगीर चांपा, चिरमिरी, मनेंद्र गढ़, सुकमा, सहित कई जिलों से प्रतिनिधि गण उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *